-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मिस्ट्री गर्ल रेखा (Rekha) की अधूरी लव स्टोरी का दर्द आज भी एक्ट्रेस को सालता है। जया बच्चन (Jaya Bachchan) से शादी करने के बाद जहां अमिताभ बच्चन सेटल हो गए, वहीं रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी के बाद भी न केवल मानिसक दर्द झेला, बल्कि उस शादी का दुखद अंत भी हुआ था। रेखा के कई अफेयर का जिक्र भी मिलता है जिसमें विनोद मेहरा से लेकर कई नामचीन अभिनेताओं के नाम शामिल थे, लेकिन रेखा को अमिताभ से अलगाव का दुख हमेशा रहा। रेखा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपनी अमिताभ के संग दबी हुई फिलिंग्स को शेयर किया था। आइए जानें क्या थी ये दबी हुई रेखा की फीलिंग्स।
-
यश चोपड़ा तीसरी हिरोइन के रूप में रेखा को ले रहे थे। जब ये बात अमिताभ बच्चन को पता चली तो उन्होंने तुंरत यह कह दिया कि वह खुद इस बारे में जया से बात कर लें।
-
1984 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी रेखा ने अपने अंदर के दर्द को बयां किया था। रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपनी फीलिंग्स को बारे में बताया था।
-
रेखा ने अमिताभ को अपनी फीलिंग्स न बता पाने पर अपना दर्द बताते हुए कहा था कि, सोचिए वह उस शख्स को नहीं बता पाई कि वह कैसा महसूस करती हैं। वह ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-made-amitabh-bachchan-remember-on-the-pretext-of-tabu/1695649/"> रेखा ने तब्बू के बहाने किया था जब अमिताभ बच्चन को याद, कहा था- ‘दोनों का व्रत सेम है’</a> )
-
रेखा ने बहुत ही भरे गले से कहा था कि " ये एहसास सबसे बुरा था। मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी। उन्हें मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास कतई मंजूर नहीं था।
-
रेखा ने हमेशा खुद को दूसरी औरत कहती रही हैं और हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में भी कहा था कि, शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखना है, तो मुझे देखिए। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-said-look-at-a-crazy-woman-for-a-married-man-look-at-me/1692834/"> जब रेखा ने कहा – शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखना है, तो मुझे देखिए</a> )
-
अमिताभ बच्चने जया बच्चन से शादी करने के बाद एक सुखद पारिवारकि जीवन जीने लगे, लेकिन रेखा बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करने के बाद भी खुश नहीं रह पाई थीं। (All Photos: Social Media)
